अस्थाई युद्ध विराम से पहले इजरायल की चेतावनी, कहा- जंग अभी जारी है

PC: REUTERS
Israel on Ceasefire: गुरूवार शाम इजरायल की ओर से युद्ध में अस्थाई युद्ध विराम पर सहमति के बाद आज से बंधकों के बदले जंग में विराम दिया जाएगा. हालांकि इजरायल के लोगों का कहना है कि उन्हें हमास पर भरोसा नहीं है.
अस्थायी युद्ध विराम की आधिकारिक शुरुआत से कुछ समय पहले इजरायल की मिलिट्री ने सोशल मीडिया पर गाजा के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में गाज़ा के लोगों से कहा गया है कि “युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.”
इजरायल की मिलिट्री के प्रवक्ता अविचाय अद्राई (Avichay Adraee) ने इस वीडियो संदेश में अरबी (Arabic) भाषा में अपनी बात रखी है.
उन्होंने कहा है, “ये मानवीय ठहराव अस्थायी है. गाजा पट्टी का उत्तरी इलाका एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र है. लोगों को उत्तरी इलाके की तरफ जाने के लिए मना किया जाता है. अपनी सुरक्षा के लिए आपको दक्षिण के सुरक्षित क्षेत्र में ही रहना चाहिए.”