हिन्द महासागर में इजरायली मालवाहक जहाज पर हमला, अमेरिका ने जताया ईरान पर शक

Attack on Cargo Ship

कुछ दिन पहले यमन के हूती विद्रोहियों ने इसराइल से जुड़े एक जहाज़ को लाल सागर में अग़वा कर लिया था. PC: Houthi Movement via (Getty Images)

Share

Attack on Israel Cargo Ship: हिंद महासागर में इजरायल के एक मालवाहक जहाज पर ड्रोन हमलें की ख़बरें हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इजरायल के मालवाहक जहाज पर हिंद महासागर में ड्रोन हमला हुआ है.

अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि इसके पीछे ईरान के रिवोल्यूश्नरी गार्ड का हाथ हो सकता है.

Attack on Cargo Ship: हमले के पीछे ईरान पर शक

एएफ़पी से बात करते हुए अमेरिकी अधिकारी ने बताया, “हम हिंद महासागर में एक नागरिक मोटर व्हिकल पर आईआरजीसी की तरफ से दागे गए शाहेद-136 यूएवी की रिपोर्टों से अवगत हैं.”

अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में जहाज को मामूली नुकसान हुआ और कोई घायल नहीं हुआ है.

Attack on Cargo Ship: हूती विद्रोहियों ने लाल सागर पर किया था जहाज पर हमला

इससे एक सप्ताह पहले ही ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इजरायल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह से जुड़े मीडिया चैनल अल मायादीन ने भी हिंद महासागर में इजरायल से जुड़े जहाज पर ड्रोन हमले की रिपोर्ट प्रकाशित की है.

हालांकि चैनल ने अपनी रिपोर्ट में ये नहीं बताया है कि इस जहाज पर कैसे हमला हुआ या ये हमला किसने किया है.

हाल ही में यमन में हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने घोषणा की थी इजरायल या इजरायली कंपनियों से जुड़े सभी जहाजों को निशाना बनाया जाएगा. हूती विद्रोहियों ने कहा था कि इजरायल के झंडे के साथ दिखने वाले किसी भी जहाज को फिलिस्तीनियों के समर्थन में निशाना बनाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: अस्थाई युद्ध विराम से पहले इजरायल की चेतावनी, कहा- जंग अभी जारी है