Instagram New Feature: रात दस बजे के बाद बच्चे नहीं यूज कर पाएंगे इंस्टाग्राम

Instagram new feature

Instagram new feature

Share

Instagram New Feature: मेटा लगातार बच्चों को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए भी कंपनी पर बहुत दबाव डाला जा रहा है। हाल ही में मेटा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ नए फीचर्स एड किए हैं, जिससे उन्हें Explore और reels जैसे कंटेंट में हार्मफुल सामग्री नहीं दिखेगी। अब कंपनी एक और फीचर चाइल्ड सेफ्टी के लिए प्लॅटफॉर्म में ऐड कर रही है. इस फिचर का नाम है Instagram Nighttime Nudges.

Techcrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम बच्चों के लिए नाईटटाइम नजस फीचर जोड़ रहा है। आसान शब्दों में, कंपनी बच्चों को रात 10 बजे के बाद प्लेटफार्म से बाहर रहने के लिए एक विशिष्ट संदेश भेजेगी। इस फीचर का उद्देश्य बच्चों को लेट नाईट ऐप को इस्तेमाल करने से रोकना है। कंपनी एक पॉपअप दिखाएगी जिसमें “टाइम फॉर अ ब्रेक और कहा जाएगा कि बहुत देर हो गई है, अब इंस्टाग्राम को बंद करना चाहिए”। रात 10 बजे के बाद केवल चाइल्ड अकाउंट्स या छोटे बच्चों के अकाउंट्स में इस तरह का मैसेज दिखेगा जब वे इंस्टाग्राम पर 10 मिनट से अधिक समय बिताते हैं।

Instagram New Feature: नहीं होगा ऑफ

बच्चे इस पॉपअप मैसेज को ऑफ नहीं कर सकते। दूसरे शब्दों में कहें तो, इसमें कोई ऑप्ट इन या ऑफ फीचर नहीं है। कम्पनी आपको ये संदेश ऑटोमेटिकली दिखाएगी, जो यूजर्स केवल क्लोज कर सकते हैं।

Instagram New Feature: पहले से मौजूद हैं ये सेफ्टी फीचर्स

इंस्टाग्राम में पहले से कई यूजर सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं। टेक अ ब्रेक और quite मोड जैसे फीचर ऐप में कंपनी ने स्क्रीनटाइम को कम किया है। उन्हें ऑन करने से स्क्री टाइम कम हो सकता है।

Follow Us On:- https://twitter.com/HindiKhabar

ये भी पढ़े:- http://Pm Narendra Modi: 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान में कड़े नियमों का ऐसे पालन कर रहे पीएम मोदी