खेल

इस साल एक नहीं कई बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें पूरी डिटेल

क्रिकेट के दीवानों को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि अगले महीने 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। वहीं, 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में दोनों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

बता करें एशिया कप 2023 की तो हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। भारत टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत सुपर-4 में होने की संभावना है। अगर दोनों देश फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लेते हैं तो इस टूर्नामेंट में वह तीसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगे।

वनडे वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों सात बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं और सातों ही बार भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। इस साल भारत 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण में उतरेगा। अगर दोनों टीमें नॉकआउट (सेमीफाइनल) मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती हैं तो दूसरी बार दोनों के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button