IND vs ZIM 3rd ODI : भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज में LBW को लेकर हुआ कन्फ्यूजन, जाने क्या है पूरा मामला

Share

भारत और जिम्बाब्वे के बीच इन दिनों वनडे सीरीज( IND vs ZIM 3rd ODI )का आखिरी मैच हरारे स्पोर्टस क्लब में आयोजित किया गया है। इस तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने 289 की शानदार पारी को खड़ा किया है लेकिन मैच को दौरान एक दिलचस्प बात हुई कि जब शुभमन गिल के खिलाफ LBW की अपील की गई लेकिन उनकी जगह आउट ईशान किशन को होना पड़ा।

शुभमन गिल और ईशान ने की 140 रनों की साझेदारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच इन दिनों वनडे सीरीज का आखिरी मैच चल रहा है। इस तीसरे वनडे सीरीज के मुकाबले में शुभमन गिल(Shubman Gill)ने 130 की धमाकेदार पारी खेलते हुए अच्छा प्रर्दशन किया वहीं ईशान गिल(Ishaan Gill)ने भी 50 रन बनाए लेकिन ईशान काफी अनलकी रहे उन्हें इतने ही रन बनाकर आउट होना पड़ा लेकिन दोनों ने आपस में अच्छी साझेदारी के साथ 140 रनों की पारी खेली।

क्या शुभमन गिल के कन्फ्यूजन से क्रीज पर आउट हुए ईशान

भारतीय पारी का 43वां ओवर ब्रैड इवांस कर रहे थे और शुभमन गिल क्रीज पर थे। उन्होंने एक गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी जो बल्लेबाज के पैड्स पर जाकर लगी। ऐसे में गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसी बीच ईशान किशन नॉन-स्ट्राइक एंड से रन लेने के लिए निकल चुके थे लेकिन गिल का ध्यान एलबीडब्ल्यू की तरफ था। जब ईशान आधी क्रीज तक पहुंच गए थे तब गिल ने उन्हें वापस लौटने को कहा ऐसे ही ईशान गिल काफी अनलकी साबित रहे।

दोनों की अच्छी साझेदारी से भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

दोनों ने अपनी अच्छी साझेदारी के साथ 140 रन बनाकर जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। वहीं शुभमन गिल ने अपनी शानदार बैटिंग से अपने करियर का पहला धमाकेदार शतक जड़ा है। गिल ने अपनी शानदार बैटिंग से 97 बॉल में 130 रन बनाए जो कि काबिलियत तारीफ था। इन 130 रनों में गिल ने 15 चौके जड़े और एक छक्का जड़ा। वहीं दूसरी तरफ ईशान ने 61 बॉलो में 50 रन बनाए जिसमें की उन्होनें छह चौके जड़े।