IND vs WI: सूर्य और तिलक ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, 7 विकेट से दी करारी मात

Share

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर भारत ने मैच अपने नाम कर लिया। इंडिया ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत ने 7 विकेट वेस्टइंडीज को मात दी। बता दें कि वेस्टइंडीज फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। जायसवाल मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।

सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। अल्जारी ने 13वें ओवर में सूर्य का विकेट झटका। इसके बाद पिच पर बड़ी पारी खेलने उतरे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक ने 43 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर 37 गेंदों में 49 रन बनाए तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 20 जड़े।

मंगलवार को खेला गया मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला था। वहीं भारत ने ये मैच जीतकर सीरीज में उम्मीदें बना दी हैं। अब देखना ये होगा कि आगामी मैचों में भारत किस तरह की परफोमेंस करता है।