Rakshabandhan पर देना चाहते हैं अपनी बहनों को कम कीमत में अच्छे गिफ्ट्स, तो ये टेक गिफ्ट्स आज ही करें ऑर्डर

Rakshabandhan
Share

Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर समझ नहीं पा रहे की बहन को क्या गिफ्ट् दे तो आज हम आपको कुछ ऑप्शन बता रहे हैं। ये गिफ्ट्स आपके लिए बेस्ट और कम कीमत में आपको काफी शानदार ऑफर्स भी देते हैं। इन गिफ्ट्स को चुन कर आप अपनी बहन को खुश कर के इस त्योहार को और शानदार बना सकते हैं।

Yubon Alien Series BT-75 वायरलेस ईयरबड्स

Rakshabandhan: Yubon Alien Series BT-75 वायरलेस ईयरबड्स आप की बहन के लिए एक अच्छा गिफ्ट् है जो कि हाई-क्वालिटी ऑडियो और अच्छे  डिज़ाइन का शानदार मेल हैं। इनकी बैटरी लाइफ़ भी काफी अच्छी है साथ ही ऑटो-पेयरिंग और टाइप-सी इंटरफ़ेस का आनंद लें सकते है. ये ईयरबड्स सिर्फ 1,199 रुपये में उपलब्ध हैं।

UBON PB-X111 मैगसेफ वायरलेस power bank

अगर आप अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट् देना चाहते है जिसे वो हर दम अपने साथ रखे तो  UBON PB-X111 मैगसेफ वायरलेस पावर बैंक आपकी बहन के लिए काफी बेहतरीन गिफ्ट् है. । 10000mAh की बैटरी, 30W टाइप-सी से टाइप-सी फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. यह वजन में हल्का और पोर्टेबल है, वायरबैंक ऐसा गिफ्ट् है जो आप की बहन के काफी काम आएगा यह सभी वायरलेस रूप से कनेक्टेड डिवाइस के साथ काम करता है ये पावर बैंक सिर्फ 2,699 रुपये में उपलब्ध हैं।

Vinjoy W-300 हम सफर स्मार्टवॉच

इस रक्षाबंधन Vinjoy W-300 स्मार्टवॉच गिफ्ट् आप की बहन को खुश कर देगा यह अपनी फुल मेटल बॉडी और कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस के साथ स्टाइल और फंक्शनेलिटी को जोड़ती है। यह 8 स्पोर्ट्स मोड के साथ गतिविधियों को ट्रैक करता है, हार्ट रेट और SpO2 की निगरानी करता है, और 36 घंटे की बैटरी लाइफ़ देता है. स्पीकर कॉलिंग, नोटिफिकेशन, कैमरा कंट्रोल और 40mm फुल-टच डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्ट वॉच को 1,799 रुपये में उपलब्ध हैं।

ये भी पढे़ं- मोबाइल को फास्ट चार्जिंग पर लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान… रहिए सावधान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *