मोबाइल को फास्ट चार्जिंग पर लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान… रहिए सावधान

Disadvantage of Fast Charging
Share

Disadvantage of Fast Charging : कहते हैं कि विज्ञान के दो पहलु हैं. आप सतर्कता से प्रयोग करें तो वरदान और लापरवाही से प्रयोग करें तो अभिशाप, मोबाइल की फास्ट चार्जिंग का कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल पहले लोगों के पास की पैड फोन थे. चार्ज किया और दो से तीन दिन तक आराम से उनकी बैटरी चलती थी. उसके बाद मार्केट में आए स्मार्टफोन. इन फोन्स की बैटरी एक या ज्यादा से ज्यादा डेढ़ दिन में डिस्चार्ज होती और फिर इन्हें चार्ज करना पड़ता. इसके बाद भारत में आई इंटरनेट क्रांति. रिलायंस जियो ने इंटरनेट सर्फिंग में भारत में नई क्रांति ला दी. लोगों को सस्ता डाटा मिला तो लोग घंटों फोन पर बिताने लगे.

धीरे-धीरे पड़ गई मोबाइल चलाने की आदत

आलम यह हो गया कि लोग स्पोर्ट्स से लेकर मूवीज भी मोबाइल पर ही देखने लगे. अब कई लोगों को इसकी आदत सी हो गई. मसलन अगर वो खाली समय में मोबाइल न देखें ऐसा नहीं होता. थोड़ा सा खाली समय मिला और मोबाइल पर अंगुलियां घुमाना शुरू. नेट सर्फिंग और डाउनलोडिंग शुरू.

झट से फोन होता है चार्ज

अब आपकी इस आदत से मोबाइल की बैटरी जल्दी डाउन होने लगी. लोग चार्जिंग पर लगे लगे मोबाइल चलाने लगे. फिर आया फोन को जल्दी चार्ज करने का नया तरीका. मतलब फास्ट चार्जर. बस थोड़ी देर फोन को चार्जिंग पर लगाइए और फोन झट से चार्ज. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल की यह फास्ट चार्जिंग आपके मोबाइल के लिए घातक सिद्ध हो सकती है ?.  चलिए हम बताते हैं कैसे….

बार-बार न करें फोन को चार्ज

दरअसल अगर आप में यह आदत है कि आप अपने फोन को बार बार चार्जिंग पर लगाते हैं तो इससे आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचता है. इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाएगी. बैटरी की लाइफ कम होगी तो बैटरी खराब जल्दी होगी और आपको फोन में नई बैटरी डलवाने के लिए अपनी जेब जल्दी-जल्दी ढीली करनी पड़ेगी.

मोबाइल हीट होने से पार्ट डैमेज का खतरा

फास्ट चार्जिंग का दूसरा नुकसान यह है कि जब हम मोबाइल को फास्ट चार्जिंग पर लगाते हैं तो जल्दी मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर मोबाइल में करंट फ्लो को बढ़ा देता है. इससे मोबाइल के हीट होने का खतरा बढ़ जाता है. इस हीट की वजह से मोबाइल के अन्य पार्टस भी डैमेज होने का खतरा बना रहता है.

हां लेकिन फास्ट चार्जिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही आपके मोबाइल को चार्ज कर देता है जोकि इमरजेंसी सिचुएशन में काफी फायदेमंद साबित होता है.

यह भी पढ़ें : Haryana : हरियाणा सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी की एडवाइजरी, 24 घंटे मॉनिटरिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *