ICC New Rules: आईसीसी ने लागू किए नए नियम, गेंदबाज की एक गलती पूरी टीम पर पड़ेगी भारी

ICC New Rules

ICC New Rules

Share

ICC New Rules: भारत में हुए विश्व कप 2023 के खत्म होते ही क्रिकेट की सर्वोच्च इकाई आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने क्रिकेट नियमों को लेकर एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। खेल को और रोमांचक और तेज करने के लिए आईसीसी समय समय पर क्रिकेट नियमों में बदलाव करता रहता हैं। ऐसे में आईसीसी ने गेंदबाजों के लिए भी टाइम आउट जैसा नियम बनाया है।

गेंदबाजों ने की गलती तो दिए जाएंगे इतने रन

आईसीसी द्वारा बताए गए नए नियमों के मुताबिक अगर कोई भी गेंदबाज एक पारी में तीन बार नया ओवर शुरू करने में 60 सेकंड से ज्यादा समय लेता है तो गेंदबाजी कर रही टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। मंगलवार को इस बात की जानाकारी देते हुए आईसीसी ने कहा कि शुरुआत में इस नियम को ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा जिसके बाद मैदान पर इसकी उपयोगिता और प्रभाव को देखकर भविष्य में इस नियम को स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।

फिलहाल मेंस क्रिकेट के लिमिटेड ओवर में लागू होगा नियम

बता दें कि आईसीसी बोर्ड की हुई बैठक में यह फैसला लेते हुए कहा गया कि, ‘‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के मेंस वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा। बयान के अनुसार, ‘‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.’’

नए नियमों से गेंदबाजों पर बढ़ेगा दबाव

क्रिकेट को गेंदबाज और बल्लेबाज के लिए समान खेल कहने वाली आईसीसी ने एक बार फिर से गेंदबाजों पर नए नियमों की तलवार लटका दी हैं। इस नियम के अनुसार गेंदबाजी कर रही टीम पर दवाब बढ़ाया जाएगा ताकि मैच में रोमांच बना रहे।

आईसीसी ने मई में भी किए थे बदलाव

बता दें कि इस साल मई महीने में भी ICC ने अपने तीन बड़े नियमों में बदलाव किए थे। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ‘सॉफ्ट सिग्नल’ को खत्म करना था।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/big-news/supreme-court-on-patanjali-ramdevs-patanjali-downed-sc-may-impose-a-fine-of-rs-1-crore/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *