Humsafar Express : ट्रेन में नाबालिक से छेड़छाड़, यात्रियों ने पीटा, 31 हड्डियां टूटीं

Humsafar Express
Humsafar Express : बरौनी एक्सप्रेस में 11 साल की बच्ची के साथ रेलवे कर्मचारी पर छेड़खानी के आरोप लगाने पर यात्रीओं ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बौरानी में चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के N-1 कोच में एक परिवार यात्रा कर रहा था। उसी डिब्बे में रेलवे कर्मचारी प्रशांत भी फर्श पर ही लेटा हुआ था। लखनऊ से जब ट्रेन कानपुर की तरफ चली तो 11 साल की बच्ची ने अपनी मां से टॉयलेट जाने के लिए कहा, वहां बच्ची ने मां को बताया की रेलवे कर्मचारी प्रशांत उलके पैरों को बार – बार खीतच रहा था और उसके नाजुक अंगों से अश्लीलता कर रहा था।
मां ने यह बात डिब्बे के सभी लोगों को बता दी, जिसके बाद लोगों ने गुस्से में आ कर प्रशांत को पीटना शुरू कर दिया। उसे कानपुर सेंट्रल तक पीटा गया उसके रात तकरीबन 2:30 बजे के करीब बच्ची के परिवार वालों ने प्रशांत को जीआरपी कानपुर को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया प्रशांत सरमस्तपुर चंदन पट्टी मुजफ्फरपुर बिहार में निवासी अरुण कुमार का बेटा था, पिता के निधन के बाद प्रशांत को यह नौकरी मिली थी। पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में लिया, जब उसकी लिखा-पढ़ी की जा रही थी तो वह कुर्सी पर बैठे – बैठे लुढ़कने लगा। पुलिस ने शहर के पीएम अस्पताल मेडिकल कराने ले गई। मगर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि प्रशांत की उसे इस इतना पीटा गया था कि उसकी 31 जगह हड्डियां टूटी थी, जिसमें शरीर की 9 पसलियां पूरी तरह से चूर-चूर हो चुकी थी। साथ ही डिब्बे में घसीटे जाने की वजह से चार जगह से चमड़ी उधड़ गई थी।
पुलिस ने बिहार में रहने वाले प्रशांत के चाचा राजकिशोर को घटना की सूचना दी। राजकिशोर से प्रशांत की मौत पर शिकायत दर्ज कराने के लिए पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि प्रशांत मानसिक रीप से अस्वस्थ था, जिसके चलते उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अलग हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Pilibhit : जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 4.50 लाख रूपये, नामजद का मामला दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप