
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो गई है वहीं 7 लोग बुरी तरह घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके के भंगाई क्षेत्र में सुबह तड़के 3 बजे के करीब हादसा हुआ जिस में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लोग घायल हो गए। हादसे की ख़बर मिलते ही आस-पास के लोगों ने घायलों को राजौरी के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान घायलों में से एक और ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस खबर की पुष्टि राजौरी मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेट डॉक्टर मेहमूद हुसैन ने की है। उन्होंने कहा सुबह तीन बजे यह हादसा हुआ और हमारे पास यह 8 लोग घायल अवस्था में पहुंचे जिन में से एक की यहां इलाज के दौरान मौत हुई है जबकि तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हुई है, उन्होंने कहा घायलों का इलाज चल रहा है।
इस पुरी घटना में घायल हुए यात्रियों का हाल जानने के लिए जिला विकास आयुक्त राजौरी विकास कुंडल और उनके साथ पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों को मदद का आश्वासन दिया। वहीं थनामंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस हादसे का कारण क्या रहा? बता दें कि राजौरी में आए दिन इस तरह के कई हादसे सामने आ रहे हैं, जबकि ओवरलोडिंग इस का मुख्य कारण है। इस महीने राजौरी में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है।
ये भी पढ़ें- Manipur: आर्मी कैंप से हथियार लूटने की कोशिश विफल, एक की मौत