1 साल के अंदर छठी बार बिहार पहुंचे गृह मंत्री, जमकर बरसे विपक्ष पर अमित शाह

1 साल के अंदर छठी बार बिहार पहुंचे गृह मंत्री, जमकर बरसे विपक्ष पर अमित शाह
INDIA के मुंबई बैठक के बाद भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का बिहार में पहला दौरा है। अमित शाह मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया। गृह मंत्री के बिहार दौरे को लेकर कई सियासी कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरे को लेकर 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरे को लेकर बिहार की सियासत में भी काफी हलचल है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चला रही है। वहीं बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। इसी के तहत गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के मधुबनी दौरे पर पहुंचे हुए। जहां उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन को लगातार घेरा। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत सीता मैया को प्रणाम करते हुए किया। अमित शाह ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह है, ये कभी नहीं मिलेंगे।
अमित शाह मधुबनी जाकर एक बार फिर ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को घेरा।
गृह मंत्री शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी बैठने वाले हैं।”
जहां एक और बीजेपी इस दौरे से काफी उत्साह में है वहीं विपक्ष इसे 2024में बीजेपी के सुनिश्चित हार से जोड़कर देख रहा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले में कहा कि अमित शाह का बार-बार बिहार दौरे पर आना यह बताता है कि यह कितने डरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बिहार दौरे से बिहार का कुछ नहीं बदलने वाला।
ये भी पढ़ें: रामचरित मानस पर विवादित बयानः तेजप्रताप ने दे दी नसीहत