‘उन्होनें कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए’…DSP सुरेंद्र की हत्या पर पत्नी का छलका दर्द

Haryana DSP Murder: बीते मंगलवार को हरियाणा में हुई DSP सुरेंद्र सिंह की दर्दनाक हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि नूंह में खनन माफिया के गर्गो ने बेखौफ अंदाज में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या पर पत्नी का दर्द छलका है। DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की पत्नी कौशल्या का कहना है कि उन्होनें कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए, काम उनके लिए सर्वोपरि था। वे परिवार से मिलकर रहने वाले इंसान थे। नूंह जाने के बाद से काम पर चर्चा कम होती थी। उन्होनें कभी नहीं बताया कि वहां इतना खतरा है।
‘उन्होनें कभी पैरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड नहीं की, कहीं घूमने नहीं गए’
बता दें कि इस हत्या के बाद से हरियाणा पुलिस के (Haryana DSP Murder) अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहें हैं कि आखिर इतने बड़े अधिकारी की सुरक्षा में आखिर चूक हुई कैसे? हालांकि इस पूरी वारदात पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले में सीएम खट्टर ने परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं और डीएसपी (DSP) को शहीद का दर्जा मिलेगा।
एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के 1 सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
वहीं गृह मंत्री अनिल विज (Haryana DSP Murder) ने बड़े ही सख्त लहजे में कहाहै कि मैंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ हम इलाके में पुलिस बल की संख्या बढ़ा देंगे। ये भी कहा है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे DSP की हत्या पर कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और हम पर भरोसा रखें। हम आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे।
Read Also:- DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या पर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, CM खट्टर का ऐलान-‘शहीद का दर्जा मिलेगा’