Advertisement

DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या पर एक्शन मोड में हरियाणा सरकार, CM खट्टर का ऐलान-‘शहीद का दर्जा मिलेगा’

Share
Advertisement

हरियाणा में हुई DSP सुरेंद्र सिंह की दर्दनाक हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि नूंह में खनन माफिया के गुर्गों ने बेखौफ अंदाज में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से ही हरियाणा पुलिस के अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहें हैं कि आखिर इतने बड़े अधिकारी की सुरक्षा में आखिर चूक हुई कैसे? हालांकि इस पूरी वारदात पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर छिड़ा सियासी घमासान, 18 में से 12 सांसद के शिंदे गुट में होने की उड़ी खबर

इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है। सीएम खट्टर ने परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं और डीएसपी (DSP) को शहीद का दर्जा मिलेगा।

पुलिस अधिकारियों ने कहा

आपको बता दें इस घटना के पीछे की जानकारी देते हुए आईजीपी दक्षिणी ने कहा कि वह गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण करने गए थे। इसी वजह से DSP बैकअप फोर्स के साथ नहीं गए थे। क्योंकि ये पुलिस का खूफिया औचक निरीक्षण था। जिसको देखते हुए कुछ लापरवाहियां हो गई थीं। 

हरियणा के मंत्रियों ने कहीं बड़ी बातें

आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक गृह मंत्री अनिल विज ने बड़े ही सख्त लहजे में कहा कहा है कि मैंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। इसी के साथ हम इलाके में पुलिस बल की संख्या बढ़ा देंगे। ये भी कहा है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे DSP की हत्या पर कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर और हम पर भरोसा रखें। हम आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि हमने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी इस घटना पर चर्चा की है।

यह भी पढ़ें: रुपये में गिरावट से आयात हुआ महंगा, 7 पैसे गिरकर 80 के पार पहुंचा रुपया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *