Advertisement

झांसी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन ने दाखिल किया नामांकन, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव रहे मौजूद

झांसी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन ने दाखिल किया नामांकन, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव रहे मौजूद

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के झांसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने गुरुवार 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व प्रत्याशी के समर्थन में जुलूस निकाला. इस जुलूस में डॉ भीम राव अंबेडकर, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई की झांकियां शामिल रहीं। भारत का संविधान माथे पर रखकर कांग्रेस प्रत्याशी इस जुलूस में शामिल हुए. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास सहित गठबंधन के घटक दलों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: हमने किसानों के कर्ज काफी की दी है- प्रदीप जैन

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आम जनता के मुद्दे गठबंधन परिवार के मुद्दे हैं। पुलिस कांस्टेबल की नौकरी में हजारों लोगों ने मेहनत के पैसे से फार्म भरा और सरकार ने पेपर लीक कर दिया। हमने उनके परिवारों को एक लाख रुपये की गारंटी दी है। हमने किसानों के कर्ज माफ़ी और स्वामीनाथन आयोग को लागू करने की गारंटी दी है। किसी भी गांव में मनरेगा मजदूर को काम नहीं मिल रहा है। उसे चार सौ रूपये न्यूनतम मिलेंगे। एक गरीब घर की महिला को एक लाख रुपये प्रति वर्ष मिलेगा।

रिपोर्ट : अमित सोनी, झांसी

ये भी पढ़ें- Meerut: फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *