Haryana: मंत्री संदीप सिंह पर हंगामा क्यों? कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग, CM मनोहर ने दिया जवाब

Share

Haryana: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा सहित करीब 100 कार्यकर्ताओं ने शनिवार यानी (26 अगस्त) को यौन उत्पीड़न के आरोपित मंत्री संदीप सिंह के मामले में भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद हरियाणा विधानसभा के दूसरे मानसून सत्र में कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

यह है पूरा मामला

हरियाणा में विधानसभा के दूसरे मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जिसमें सबसे पहले सीएम मनोहर लाल ने एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में स्वर्ण जीतने की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई हो। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ।

इस दौरान सदन में बारिश और बाढ़ से फसल के नुकसान का मुद्दा उठाया गया। शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने कई स्थानीय समस्याएं उठाई। उन्होंने मारकंडा नदी की सफाई की मांग की। साथ ही कहा कि बाढ़ में सबसे ज्यादा मेरे इलाके में नुकसान हुआ।  इस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पानी की निकासी का पूरा प्रबंध किया जाएगा। इस बार बारिश ज्यादा होने से समस्या आई है। 

कांग्रेस ने की बर्खास्त करने की मांग

सदन में मंत्री संदीप सिंह पर हंगामा हो गया। संदीप सिंह सदन में बैठे हैं। कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की जिस पर स्पीकर ने कहा कि मामला कोर्ट में है। इसके बाद कांग्रेसी बाहर चले गए। कुछ देर बाद कांग्रेस नेता लौटकर आए और फिर हंगामा किया। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खड़े हुए और उन्होंने साफ कहा कि संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। फिलहाल सदन में हंगामा जारी है। 

ये भी पढ़ें: आज नूंह में ब्रजमंडल यात्रा, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, SDM ने की अपील