Advertisement

आज नूंह में ब्रजमंडल यात्रा, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, SDM ने की अपील

आज नूंह में ब्रजमंडल यात्रा, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, SDM ने की अपील

आज नूंह में ब्रजमंडल यात्रा, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, SDM ने की अपील

Share
Advertisement

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाने वाली है। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा की वजह से यात्रा अधूरी रह गई थी। लेकिन इस बार यात्रा निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से परमिशन नहीं दी गई है। जिसको लेकर नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि सोमवार को कुछ संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है। ज़िले में धारा-144 लागू कर दी गई है।

Advertisement

SDM ने कहा कि मेरी ज़िलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें। ज़िले के सभी स्कूल और बैंकों को भी बंद किया गया है जिससे शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके।

वहीं हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि नूंह-गुरुग्राम सीमा पर, हम संदिग्ध लोगों को प्रवेश देने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं। नूंह से आईडी कार्ड वाले लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके मद्देनजर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं।
सोमवार को यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। नूंह जिले में 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है। जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए नूंह में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। वहीं शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर भी भारी सुरक्षा का इंतजाम दिखाई दिया। इसके अलावा नूंह के संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। नूंह ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

नूंह में दोबारा शोत्रायात्रा निकालने को लेकर नूंह के रहने वाले अमित गुर्जर का कहना है कि शोत्रा यात्रा आयोजित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यात्रा के दौरान ऐसे कोई धार्मिक नारे नहीं लगाए जाने चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। नूंह के अन्य स्थानीय निवासी नसीम अहमद का कहना है कि यदि उन्हें अधिकारियों की अनुमति दी जाएगी तो वो यात्रा का स्वागत करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के बाद नूंह और अन्य इलाकों में बढ़ाई गई  सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *