Haryana: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल

Haryana: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल
Haryana: हरियाणा के पंचकूला जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह जिले के हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हरियाणा रोडवेज की मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में 40 से ज्याद स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
वहीं हादसे का शिकार हुई महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. इस भीषण हादसे का कारण बस का तेज रफ्तार बताया जा रहा है. साथ ही ओवरलोड और सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है.
बस ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
हादसे का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने बस के ड्राइवर यशपाल और कंडक्टर संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है.
पंचकूला के डिप्टी कमीशनर ने कही ये बात
पंचकूला बस हादसे पर पंचकूला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया, “बस में काफी मात्रा में सवारियां सवार थीं जिसमें से कई स्कूली बच्चे थे. बस पलटने के क्या कारण हैं उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, हमारा मुख्य उद्देश्य राहत बचाव है. सभी बच्चे सामान्य हैं. किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 4 व्यस्क घायल भी यहां लाए गए हैं, जिसमें से एक 60 वर्षीय महिला है. घायल महिला को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है. एक मरीज को ICU में शिफ्ट कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त जितने भी अन्य लोग घायल हैं वो सामान्य हैं.”
ये भी पढ़ें- PM Modi Russia Visit: रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप