Haryana: कई जिलों में सीएम फ्लाइंग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 20,000 लीटर दूध को किया नष्ट, देखिए Video

शुक्रवार को हरियाणा के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग ने भिवानी, फतेहाबाद, पलवल, यमुनानगर, सोनीपत, पंचकूला, यमुनानगर फरीदाबाद, हिसार, नारनौल, भिवानी अंबाला, पानीपत, रेवाड़ी, फ़तेहाबाद, करनाल और झज्जर जिलों में दूध की डेरियों पर छापेमारी की. इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने करीब 20 हजार लीटर को मानव उपयोग के लिए सही नहीं पाया. जिसे नष्ट किया गया.
20 हजार लीटर दूध नष्ट
बता दे कि, शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई हुई है. सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि मिलावटी दूध के मामलों को पता लगाने के लिए यह छापेमारी हुई है. मिलावटी दूध की लगातार शिकायत मिल रही थी. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम की निगरानी में फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा एफएसओ मोबाइल लैब से मौके पर ही सैंपलिंग और टेस्टिंग भी कराई. जिसमें लगभग 20,000 लीटर दूध को मानव उपयोग के लिए सही नहीं पाया गया. ख़बर लिखे जाने तक मिलावटी दूध को लेकर कार्रवाई जारी है.