Haryana News: बिजली उपभोक्ता को नहीं खरीदने होंगे केबल, मुहैया कराएगा विभाग

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में अब बिजली उपभोक्ता को नया कनेक्शन लगवाने पर केबल खरीदने की जरूरत नहीं है। बिजली विभाग खुद अब केबल मुहैया कराएगा। पहले कोई भी न्यू बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ता को खुद केबल खरीद कर लाना पड़ता था और फिर मीटर लग पाता था। लेकिन अब बिजली विभाग ने उपभोक्ता की सुविधा के लिए केबल तार देनी शुरू कर दी है। जो बिल्कुल निशुल्क होगा।
Haryana News: केबल पर्याप्त मात्रा में है उपलब्ध
साउथ हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को बिजली सेवा मुहैया कराने में खुद मदद करेगा इस विषय में बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि निगम के पास सिंगल फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए केबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके लिए निगम ने सभी ऑपरेशन उपमंडल में उसका आवंटन एडवांस में कर दिया है।
गंभीरता से लिया जाएगा शिकायत
एमडी अमित खत्री ने बताया कि यदि आवंटन के बावजूद उपभोक्ताओं से केबल मांगने के संबंध में कोई शिकायत सामने आती है। तो इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Politics: क्या बीजेपी और जेजेपी अलग हो रही है?, प्रदेश में सियासी अटकले तेज