Haryana: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक ही कंपनी में करते थे काम

Haryana: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक ही कंपनी में करते थे काम

Haryana: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक ही कंपनी में करते थे काम

Share

हरियाणा के सोहना गुरुग्राम के अरावली जंगल में एक युवक और युवती के शव बिजली के खंभे से लटके मिले। दोनों एक साथ काम करते थे और पिछले 3 दिनों से लापता थे। घटना स्थल से एक साइकिल भी जब्त की गयी है। सदर पुलिस ने दोनों के शव को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के जावा गांव की रहने वाली अंजू (22) वर्तमान में गुरुग्राम जिले के निबोठ गांव में अपनी बहन के घर पर रह रही है। अंजू पास ही एक कंपनी में काम करती थी। नूंह जिले के कोट गांव का रहने वाला रोहित भी उसी कंपनी में काम करता था। 4 अक्टूबर को दोनों अचानक लापता हो गए। जब अंजू लापता हो गई, तो उसके परिवार ने न्योबोथ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दोनों जंगल में फंदे से लटके मिले

शनिवार दोपहर सोहना सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अरावली के घने जंगल के बीच से गुजर रही बिजली लाइन के खंभे से एक युवक और युवती के शव लटके हुए हैं। दरअसल, दुर्गंध फैल गई तभी किसी ने पास जाकर देखा तो दोनों के शव लटके हुए थे। यह देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को जमीन पर रखवाया।

पास ही एक बाइक खड़ी मिली

हम आपको बता दें कि जिस रस्सी पर वे दोनों लटके थे, माना जा रहा है कि वह बिल्कुल नई है। पुलिस जांच के दौरान दोनों की पहचान अंजू और रोहित के रूप में हुई। पास में ही एक बाइक खड़ी मिली। बताया जाता है कि यह मोटरसाइकिल भी रोहित की है। सदर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः Haryana: बीरेंद्र सिंह पर BJP की सीधी प्रतिक्रिया, धनखड़ ने कहा- सीट को लेकर दे रहे समस्या