Haryana: सीएम ने किया PPP वॉलंटियर्स से संवाद, बोले-PPP महत्वाकांक्षी योजना

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में मंगलवार को पीपीपी वॉलंटियर्स के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान अपने संवाद में कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों का समान विकास कर रही है. सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना को चलाया. यह योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से सभी परिवारों को विकास होगा. इस संवाद के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
समर्पण पोर्टल से जुड़े 1485 वॉलंटियर
मनोहर लाल ने आगे कहा कि सभी परिवारों की आमदनी, परिजनों की जन्म तिथि, रोजगार एवं शिक्षा को सत्यापित करना अनिवार्य है. जिसके आधार पर सरकार आर्थिक मदद करेगी और गरीब वर्ग का विकास होगा. आगे सीएम ने जानकारी देते हुए कहा अब तक समर्पण पोर्टल में 1485 वॉलंटियर जुड़े हैं. इनमें सबसे अधिक युवाओं की संख्या है.
PPP कार्ड से मिलेगा योजनाओं का लाभ
सीएम का कहना है कि सभी योजनाओं को PPP कार्ड से जोड़ेंगे. जिससे केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके. हरियाणा में अब तक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा और निराश्रित महिला पेंशन योजना को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है.