Haryana : ‘राहुल गांधी से पूछना…’,पलवल की रैली में बोले सीएम हेमंत बिस्वा सरमा

Haryana : हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी कड़ी में सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो हिमाचल की माताओं को उनके बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे, लेकिन क्या किसी के बैंक खातों में पैसे आए?
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि जीतेंगे तो ये करेंगे, जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो हिमाचल की माताओं को उनके बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे, लेकिन क्या किसी के बैंक खातों में पैसे आए? छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम आदि में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। हमने वादा किया था कि अगर हम सत्ता में आए तो माताओं के बैंक खातों में पैसे भेजेंगे और हम भेज रहे हैं।
असम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि अगर वे हिमाचल में झूठ बोल सकते हैं, तो देश के किस राज्य में सच बोलेंगे?
8 अक्टूबर को मतगणना…
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी, वहीं सभी पार्टियां आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। अगर बीजेपी की तैयारियों को देखें तो घोषणा पत्र में कई वादे किए हैं। इसके अलावा आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab : कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने की स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप