आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, चौथे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई आगे

Adampur By-Election Results 2022: हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur By-election) पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। चौथे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई 6,323 वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे पहले तीसरे राउंड में भाजपा के भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 6235 हो गई थी। दूसरे राउंड में भव्य की लीड कम हुई थी। आदमपुर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था।
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी
आदमपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया है कि हम ये उपचुनाव 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। बता दें कि भव्य बिश्नोई (Adampur By-election) को पहले राउंड में 2846 की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरे राउंड में 526 कम होकर 1978 रह गई है। दूसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को ज्यादा वोट मिले। जयप्रकाश दूसरे राउंड में 526 वोट से आगे रहे। मतगणना के लिए महावीर स्टेडियम में 14 टेबल लगाए गए हैं।
By-Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोट की काउंटिंग जारी
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषत होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur By-election) शामिल हैं। इन सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान हुआ था। 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की काउंटिंग चल रही है।