Haldwani News : पहचान पूछना ग्रामीण को पड़ा भारी, शिकायत करने पर पुलिस ने की पिटाई

Haldwani News
Haldwani News : हल्द्वानी में फेरी वाले का सत्यापन पूछना ग्रामीण को भारी पड़ गया। पुलिस ने ग्रामीण की निर्ममता से पिटाई की। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष वयाप्त है। ग्रमीणों ने आरोपी उपनिरीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की।
ओखलकांडा ब्लांक में ग्रामीण मनमोहन को फेरी वाले से सत्यापन, आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना महंगा पड़ा गया। थाना खनस्यू पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन और कांस्टेबल विनोद यादव व चालक कंबोज ने ग्रामीण मनमोहन की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फेरी वाले से रूपए लेकर उसे छोड़ दिया और मनमोहन शर्मा की बेवजह पिटाई की।
SSP कार्यालय घेराव की धमकी
घटना को लेकर ग्रामीणों ने उपनिरीक्षक शादिक हुसैन, विनोद यादव, चालक कंबोज को बर्खास्त और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं मामले में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने चेतावनी दी कि 3 तक अगर इनको बर्खास्त नहीं किया जाता है और तीनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होता है SSP कार्यालय का घेराव होगा।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पनेरु के नेतृत्व में हल्द्वानी पहुंचे पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए अपने जख्म दिखाएं। साथ ही बताया कि बाहरी फेरी वाले को देख पूछ ताछ की और 112 पुलिस को बुलाया। सिविल कपड़ो में एक आदमी आया और दोनों को थाने ले गया। जहां उसकी पिटाई की गई।
एसपी क्राइम कर रहे जांच
वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच को एसपी क्राइम को सौंप दिया गया है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Ghazipur News : पुलिस से मुठभेड़ में शराब तस्करी कांड का मुख्य आरोपी हुआ ढेर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप