Hair Tips: आखिर हफ्ते में कितनी बार बालों को धोना चाहिए? आपके मन में भी आता है ये सवाल, यहां जानें जवाब

Hair Tips: जब भी मौसम बदलता है तो सबसे ज्यादा इसका असर हमारे बालों पर होता है. इसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि बालों का टूटना-झड़ना, बालों का पतला होना, बालों में डैंड्रफ होना. इन सभी परेशानियों को देखते हुए मन में ये सवाल आता है कि आखिर हमें बाल कितनी बार वॉश करने चाहिए. चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि आखिर आपको हफ्ते में कितनी बार हेयर वॉश करने चाहिए.
आखिर हफ्ते में कितनी बार बालों को धोना चाहिए?
हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि हेयर प्रॉब्लम का एक कारण हेयर वॉश से भी जुड़ा होता है. क्योंकि कई बार लोग जरूरत से ज्यादा हेयर वॉश कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग बालों को बहुत कम धोते हैं. बालों को न तो बहुत ज्यादा बार धोना चाहिए और ना ही कम. इन दोनों ही कारण से बालों के झड़ने और कई तरह की समस्या होती है.
बालों को न तो बहुत ज्यादा बार धोना चाहिए और ना ही कम
कुछ जानकारों का मानना है कि बालों को हफ्ते में 2-3 बार धोना सही रहता है. तो वहीं कुछ का कहना है कि अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो एक दिन बीच करके अपने बालों को वॉश करें. अगर आपके बालों में ऑयल की मात्रा कम हो तो दो से तीन दिनों में हेयर वॉश किया जा सकता है. इससे बालों से जुड़ी समस्या कम होती है.