काबिल-ए-तारीफ: मंत्री जी ने काफिला रोका, घायल को अस्पताल पहुंचाया, फौरन इलाज भी करवाया

Good work by Minister
Good work by Minister: उत्तराखंड की धामी सरकार में राज्य कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक ऐसा काम किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल मंत्री जी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना काफिला रोककर अपने निजी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इतना ही नहीं उन्होंने अस्पताल में फोन कर उसके यथाशीघ्र इलाज के लिए भी कहा.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शनिवार को अपने नियमित कार्यक्रमों के तहत चुनाव प्रचार के लिए अपने कैंप आवास से जा रहे थे। इस दौरान कैंट रोड़ आर्मी एरिया के पास एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना के कारण सड़क पर पड़ा था, जिसे देख मंत्री ने अपने काफिले को रोका और अपनी निजी वाहन से घायल को दून अस्पताल भेजा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर दून अस्पताल के सीएमएस से टेलीफोन वार्ता पर घायल का तत्काल प्राथमिक उपचार करने के निर्देश दिए। शनिवार को शाम करीब 05 बजे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय से रवाना हुए। करीब 5:15 मिनट पर कैंट रोड सब एरिया मुख्यालय के पास सड़क दुर्घटना देख कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रुकवाया और मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून नया गांव निवासी चंदर नागी (58 वर्ष) की सुध ली।
चंदर नागी जो आर्मी एरिया में ही काम करता है और वह कैंट रोड आर्मी एरिया में केबिल लगाने के काम पर जा रहा था। अचानक चंदर नागी के दोपहिया वाहन के टायर निकल जाने के कारण वह सड़क पर गिर गए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने काफिले को रोका और चोटिल हुए बेहोशी की हालत में चंदर नागी को अपने निजी वाहन और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के साथ अस्पताल भेजा। फिलहाल दुर्घटना में घायल चंदर नागी का उपचार किया जा रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रिपोर्टः अशोक कुमार, संवाददाता, देहरादून, उत्तराखंड
यह भी पढ़ें: मौसम पर रखें नजर, जब निकलें घर से बाहर, बहुत तेज हो सकती है हवाओं की रफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप