गाजा युद्ध: लेबनान में IDF की बमबारी, खान यूनुस में धीमी रफ्तार से बढ़ रहे इजरायली टैंक

ख़ान यूनुस में आईडीएफ़ के सैनिकों घरों के भीतर अभियान चलाते हुए. ये तस्वीर आईडीएफ़ ने जारी की है
Gaza War: इजरायली सेना का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) ने बीती रात हिज़बुल्लाह (Hizbullah) के ठिकानों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए हैं.
आईडीएफ़ ने कहा है कि जिन निशानों पर हमले किए गए उनमें ईरान समर्थित समूह हिज़बुल्लाह के ऑपरेशनल केंद्र भी शामिल हैं. सेना ने आगे बताया है कि बीती रात लेबनान (Lebanon) की तरफ़ से इजरायल की तरफ कई प्रोजेक्टाइल भी दागे गए हैं. सेना ने दावा किया है कि जिन ठिकानों से लेबनान की तरफ़ से ये हमले किए गए थे उन्हें हवाई हमलों में निशाना बनाया गया है.
Gaza War: ख़ान यूनुस की तरफ बढ़ रहे इजरायली टैंक
गाज़ा में दो महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से ही हिज़बुल्लाह दक्षिणी लेबनान (South Lebanon) से इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है. हालांकि हिज़बुल्लाह और इजरायल के बीच हमले सीमित ही रहे हैं. उधर, दक्षिणी गाज़ा के ख़ान यूनुस में इजरायली टैंक धीमी रफ़्तार से ख़ान यूनुस के केंद्रीय इलाक़ों की तरफ़ बढ़ रहे हैं.

ख़ान युनूस में गलियों और घरों के भीतर लड़ाइयां होने की रिपोर्टें हैं. इजरायल की सेना ने कहा है कि गाज़ा में दो महीनों के अपनै सैन्य अभियान के दौरान वह सबसे मुश्किल लड़ाइयों का सामना कर रही है. दूसरी ओर ख़ान यूनुस की अधिकतर आबादी तटीय इलाक़ों या रफ़ाह बॉर्डर (Rafa Crossing) की तरफ़ भाग गई है.
इजरायल ने बताया है कि शुक्रवार रात एक बंधक को छुड़ाने के प्रयास में उसके दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बंधक को छुड़ाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें: गाजा युद्धः दो महीनों में सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही IDF