
Gadchiroli Murder Case: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ऐसा ही एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज़ 20 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्याएं कर दी जाती है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती। दरअसल एक ही परिवार के लोगों को पहले एक जैसे लक्षण दिखते हैं.. जिसमें होंठ का काला होना, बोलने में दिक्कत होना और बदन दर्द की शिकायत रहने लगती है। एक के बाद एक सदस्य की मौत होने लगती है। एक ही तरह के लक्षण और उसके बाद लगातार हो रही मौत को देखकर इस मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे। पुलिस ने इस मामले की खोजबीन के लिए कई टीमें बनाई. झारखंड से लेकर तेलंगाना तक अपने नेटवर्क को एक्टिव किया। उसके बाद पुलिस को जो पता लगा वो बहुत ही हैरान करने वाला था।
मामले की खोजबीन में पुलिस को मिले हैरान करने वाले सबूत-
दरअसल, गढ़चिरौली ज़िले के महागांव निवासी शंकर पीरू कुंभारे की एक दिन अचानक तबियत खराब हो गई। उसके बाद परिवार के अन्य 4 सदस्यों को भी वैसे ही लक्षण दिखने लगे जैसे परिवार के मुखिया शंकर को दिखे थे। शंकर और उनकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अहेरी के अस्पताल से पहले चंद्रपुर और बाद में नागपुर के प्रसिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ शंकर कुम्भारे ने 26 सितंबर को दम तोड़ दिया तो वहीं उसके अगले दिन उनकी पत्नी की भी मौत हो गई।
नहीं रुका मौत का ये तांडव-
मां-बाप की मौत से गहरा सदमा लगने के कारण बेटी कोमल और बेटे रोशन की तबियत खराब हुई। इसके बाद शंकर कुम्भारे की साली आनंदा उर्फ वर्षा उराडे की भी तबीयत खराब हो गई। एक-एक कर इन तीनों की भी मौत 8 अक्टूबर, 14 और 15 अक्टूबर को गई। इन मौतों का कारण माता-पिता की मौत का सदमा समझा जा रहा था लेकिन किसे पता था कि ये एक सोची-समझी साजिश है। साजिश अपने ही परिवार के लोगों की हत्याओं की।
कैसे हुआ मामले का खुलासा ?
शुरुआत में डॉक्टर खुद इस मामले को देखकर चौंक गए। सबको एक जैसे लक्षण दिखना और फिर मौत होना, शुरूआती जांच में डॉक्टरों को कुछ समझ नहीं आया। मामले की जब ओर गहनता से जांच की गई तो उसके बाद डॉक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। डॉक्टर ने सभी को आर्सेनिक जहर दिए जाने की पुष्टि की, जो कि गंधहीन और रंगहीन होता है। पुलिस ने शंकर की बहू संघमित्रा और साले की पत्नी रोजा को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने इस वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की।
हत्या के पीछे की वजह क्या थी ?
दरअसल, पुलिस की कार्रवाई में सामने आया कि एक लड़की संघमित्रा, जिसने शंकर के छोटे बेटे से अपने माता-पिता की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी की थी। इसके बाद उसके पिता ने ख़ुदकुशी कर ली थी। इस वजह से उसका पति और शंकर के परिवार यानी उसके ससुराल वाले उसे आए दिन ताने मारते थे, जिसकी वजह से संघमित्रा ने बदला लेने का मन बना लिया था. इसके अलावा शंकर की पत्नी विजया से रोजा नाम की युवती का विवाद था। ऐसे में संघमित्रा और रोजा ने मिलकर साजिश रची और हत्याओं की इन वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का क्या कहना है ?
गढ़चिरौली के एसपी निलोत्पल ने मामले की जांच में शंकर की बहू और साले की पत्नी रोजा को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में अभी जांच जारी है। इस घटना में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है, और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: कांग्रेस की दूसरी सूची आज हो सकती है जारी, 86 सीटों पर नाम हुए फाइनल!