साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट अंपायर रुडी कोएर्टजन की कार हादसे में मौत

Share

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंपायर रुडी कोएर्टजन (Rudi Koertzen) की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। बता दें कोएर्टजन 73 वर्ष के थे। इसी के साथ उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 400 मैचों में अंपायरिंग भी किया है। वहीं ICC एलीट पैनल के इस महान अंपायर की कार सामने से आ रही दूसरे वाहन से टकरा गई। जिसके कारण इस सड़क दुर्घटना में रुडी कोएर्टजन सहित तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई। इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी अंपायर ने दिसंबर 1992 से लेकर जुलाई 2019 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग भी किया है।

जानकारी के मुताबिक रुडी कोएर्टजन ने 108 टेस्ट और 209 वनडे मैचों के साथ-साथ 14 टी-20 मैचों में भी अंपायरिंग किया है। वहीं उन्होंने एक महिला T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अंपायर की भूमिका निभाई है। कोएर्टजन के बेटे ने बताया कि उनके पिता अपने दोस्तों के साथ गोल्फ टूर्नामेंट खेलने गए थे। वह सोमवार 9 अगस्त को ही केप टाउन लौटने वाले थे। हालांकि उनकी मौत से पूरे क्रिकेट जगत में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में भारी बारिश से नदियां उफान पर पहुंची, कई इलाकों में सड़क मार्ग से टूटा संपर्क

अन्य खबरें