खेल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-‘ब्रेडमैन और सचिन को पछाड़ेगे कोहली’

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बड़े ही खराब फॉर्म से जूझ रहें हैं। इसी के चलते उन्हें देश हो या विदेश हर जगह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसा भी है कोई जिन्होंने भारत के इस चमकते सितारे की खराब समय में भी तारीफ की है। हाल में हुई इंग्लैंड के खिलाफ (Edgbaston Test) की दोनों पारियों में विराट ने कुछ भी कारनामा नहीं दिखाया पाए। दरअसल कोहली का ये फॉर्म कई दिनों से खराब चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बारिश से बचने के लिए बरातियों ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल

इसी सिलसिले में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif)  बहुत बड़ी बात करते हुए कहा है कि खिलाड़ी के तौर पर कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म भले ही उतना बेहतर न चल रहा हो।  लेकिन विश्व क्रिकेट (World Cricket) को ऐसे खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा जरुरत है।

राशिद लतीफ के मुताबिक

राशिद लतीफ (Rashid Latif) के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से जो रूट (Joe Root) से उलझे तो कभी जैक लीच से ये उनकी चेतन्य मन की  अवस्था को दिखाता है। मेरे हिसाब से ये एक सकारात्मक संदेश है। मैं सौ फीसदी आश्वस्त हूं कि विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे।

‘ब्रेडमैन’ और सचिन की राह में होंगे विराट

इतना ही नहीं राशिद लतीफ (Rashid Latif) यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने  उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के तो मानो तारीफ के पुल ही बांध दिए। ऐसी भविष्यवाणी कर डाली जो कि देश ही नहीं विदेश में भी इसकी चर्चा है। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, उस समय तक वह डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  जैसे खिलाड़ियों में सुमार हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा वक्त आता है।  लेकिन अपने करियर के बाद विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और डॉन ब्रेडमैन की श्रेणी में होगा ये खिलाड़ी।

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में जारी है भीषण गर्मी का सितम, मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश होने की संभावना

Related Articles

Back to top button