Animal Movie: बॉबी देओल नहीं बोलेंगे एक भी डायलॉग, होगा खतरनाक विलन का रोल

Share

Animal Movie: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। मूवी के काफी चर्चे हैं और दर्शक भी देखने के लिए एक्साइटेड हैं। एनिमल में बॉबी देओल के किरदार को लेकर भी काफी उत्सुकता है। टीजर में उनकी एक झलक दिखी थी जिसने सारा लाइमलाइट ले लिया था। अब इसका ट्रेलर 23 नवंबर को आने वाला है। मेकर्स दर्शकों को शॉक देना चाहते हैं और अपने पत्ते नहीं खोल रहे। लोग कहानी को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं। इस बीच बॉबी देओल के किरदार से जुड़ी इंट्रेस्टिंग डिटेल सामने आ गई है। मूवी में वह गूंगे बने हैं।

Animal Movie: बिना बोले फैलाएंगे दहशत

एनिमल फिल्म के कुछ रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स दर्शकों के सामने आ चुके हैं। मेकर्स मूवी के प्लॉट की हवा नहीं लगने दे रहे। बस इतना समझ आ रहा है कि यह बाप-बेटे एक्शन थ्रिलर है। टीजर में बॉबी देओल की झलक लास्ट के 20 सेकंड्स के लिए दिखाई गई। वह कुछ नहीं बोले लेकिन समझ आया कि उन्होंने उस्तरे से किसी की गर्दन काटी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह खतरनाक विलन बने हैं जो बोले बिना दहशत फैलाएगा।

Animal Movie: बॉबी की होगी यही खासियत

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि बॉबी देओल फिल्म में एक शब्द नहीं बोलेंगे लेकिन उनकी ही दहशत होगी। सोर्स ने बॉबी के न बोलने की वजह बताई, इंडियन सिनेमा के इतिहास में विलन के कुछ न कुछ विशेषता दिखाई जाती है। ऐसे ही बॉबी की खास बात है कि वह बोल नहीं सकते। वह गूंगे विलन बने हैं। बिना बोले ही टेरर फैलाएंगे।

एनिमल का सैम बहादुर से क्लैश

इतना ही नहीं रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में कई शॉकिंग फैक्टर और सरप्राइज एलिमेंट्स होंगे। एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लीड कास्ट में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं। मूवी का क्लैश विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर से है।

ये भी पढ़ें-Manipur एक राजनीतिक समस्या है, इसका राजनीतिक हल निकले- सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *