Doda : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Doda : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है। खून से सने हुए बैग भी मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी घायल होंगे। हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। कैप्टन दीपक सिंह राष्ट्रीय राइफल से हैं। अभी भी असार फॉरेस्ट एरिया में एनकाउंटर चल रहा था। भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पटनीटॉप के पास अस्सर के जंगल में भारतीय सेना और जेके पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी छिपे हुए हैं। इलाके की बात करें तो जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप में कुछ आतंकी के छिपे होने की आशंका थी। इसी के तहत, भारतीय सेना ने इलाके की घेरा बंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद घिरते देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने फायरिंग का जवाब दिया। जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: गृह मंत्री शाह और सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले फहराया तिरंगा, शाह बोले- पूरा देश तिरंगामयि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ