पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी सपरिवार पहुंचे अयोध्या, श्रीराम मंदिर में टेका माथा

Deputy Speaker in Ayodhya
Share

Deputy Speaker in Ayodhya : पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने अपने परिवार सहित अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में माथा टेका। डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि भगवान श्री राम जी की पवित्र धरती पर जाना उनकी हार्दिक इच्छा थी, जो अब राम लला के आशीर्वाद से पूरी हो गई है।

प्रार्थना के बाद रौड़ी ने कहा, “अयोध्या की यह यात्रा मेरे लिए वास्तव में बहुत खास है। मेरी लंबे समय से यह इच्छा थी कि मैं इस पवित्र भूमि पर जाऊं, और आज मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं, जिससे मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है।” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने देश की तरक्की और मानवता की भलाई के लिए प्रार्थना की है, और भगवान रामचंद्र जी का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहेगा। वे जीवनभर हमारी रक्षा और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने श्री राम मंदिर की श्रद्धा और शांति के प्रतीक के रूप में महत्ता के बारे में बात करते हुए यह उम्मीद जताई कि हमारे देश में सद्भावना और आपसी भाईचारे की भावना सदा कायम रहेगी।

यह भी पढ़ें : Bihar : मिथिलांचल में मनाया जा रहा भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक सामा-चकेवा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें