
Delhi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयपोर्ट के टर्मिनल – 1 की छत गिरने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट के टर्मिनल – 1 की छत गिरने से यह हादसा हुआ। यह हादसा आज सुबह हुआ। शुक्रवार को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से छत की शीट नीचे गिर गई। टर्मिनल में खड़ी गाड़ियों में मलवा गिर गया। छह लोगों में से एक को कार से बचाया गया। कार में लोहे की बीम गिर गई थी। दमकल कमियों को इस हादसे की सूचना की मिली। जिसके बाद दमकल कर्मी की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस हादसे में लगभग 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा दिया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हमारी हादसे पर पूरी नजर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव का काम जारी है। बता दें कि एहतियात के तौर पर अभी टर्मिनल 1 से सारी उड़ानों को रोक दिया गया है।
Hamirpur: आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत, महिला समेत 3 झुलसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप