Uttarakhand

Dehradun: पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, शहर भर में चिपकाए जाएंगे पत्थरबाजों के पोस्टर

देहरादून में आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच से हुई पत्थरबाजी को लेकर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर पत्थरबाजों की पहचान कर उनके पोस्टर शहर भर में चिपकाए जाएंगे। मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुमार ने बताया कि पत्थरबाज किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शहर भर में उनके पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे।

एसएसपी ने बताया कि इसमें कुछ कोचिंग सेंटर की भूमिका भी सामने आ रही है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि युवाओं को कुछ लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फाइनेंस भी कर रहे हैं।

साथ हीं उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी व उपद्रव मचाने वालों में कई ऐसे भी हैं, जिनका बेरोजगार संघ से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में पुलिस की भी किसी तरह लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कैबिनेट बैठक हुई खत्म, 52 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

Related Articles

Back to top button