
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बेहद शर्मनाक ख़बर सामने आई है। मंदिर में एक युवती जल चढ़ाने के लिए जाती है जहां मंदिर के पुजारी ही उसके साथ छेड़छाड़ करते है। इसके बाद मंदिर में खूब हंगामा होता है। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये है पूरा मामला
श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर जहां उत्तराखंड के सभी मंदिरो में अपार भक्तो की भीड़ देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर एक युवती के साथ मंदिर में बर्बरता हुई। चुक्खुवाला स्थित शिव मंदिर में सोमवार सुबह एक युवती जल चढ़ाने गई थी। इस दौरान वहां के पुजारी नरेंद्र सिंह ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद युवती ने शोर मचाया और शोर मचने पर मंदिर में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुजारी की इस शर्मनाक हरकत से युवती के परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ धारा चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी ने किया हंगामा
जब इस घटना की सूचना हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी को मिली तो वे सब मौके पर पहुंच गए और खूब हंगामा किया। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पुजारी नरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों का एक- दूसरे पर वार,किसने क्या कहा?