Uttarakhand

Dehradun: बेरोजगार परीक्षार्थियों पर सीएम घामी का बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार परीक्षार्थियों को लेकर बयान दिया है। उन्होनें विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने देगी। सीएम धामी ने कहा कि जैसे ही राज्य सरकार को भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का पता चला, वैसे हीं हमने भर्ती परीक्षाओं को दोबारा करने का निर्णय लिया, ताकि छात्रों के साथ कोई अन्याय ना हो सके।  इसके साथ ही परीक्षा में लगने वाले शुल्क को राज्य सरकार ने माफ किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का भी सरकार ने आदेश किया है। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से छात्र छात्राओं के साथ है और हम सभी छात्र–छात्राओं से निवेदन करते हैं, कि वो प्रदर्शन छोड़ परीक्षाओं की तैयारी में लग जाएं और अपने भविष्य पर ध्यान दें ।

इसके साथ हीं सीएम धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक जमीन खो दी है। अब बेरोजगार छात्र-छात्राओं के सहारे वो राजनीति कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते रोज हुई प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में भी कुछ राजनीतिक दलों के लोग शामिल थे, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को बड़ा झटका! IMF ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए बहुप्रतीक्षित बेलआउट पैकेज में की देरी

Related Articles

Back to top button