जुए की लत, लाखों का कर्ज, पत्नी के बाद पति की भी मौत, जानिए पूरी कहानी

Death of Husband and Wife

Death of Husband and Wife

Share

Death of Husband and Wife: नालंदा में 12 घंटे के अंदर पति-पत्नी का घर से 4 किलोमीटर दूर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी बीघा गांव का है। मृतकों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के उगन वीघा निवासी  शिशुपाल कुमार(25) एवं उसकी पत्नी अंशु कुमारी(20) के रूप में की गई। शनिवार की शाम अंशु कुमारी का शव जागो बीघा के बटिया खंधा के समीप से बरामद किया गया था। वहीं रविवार की सुबह आधा किलोमीटर दूर मोहना पर खंधा के समीप से युवक का शव बरामद किया गया है।

शुक्रवार को पटना के लिए निकले थे दंपति

अंशु कुमारी के भाई चण्डी थाना क्षेत्र के रईसा गांव निवासी अंकित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दोनों पटना जाने के लिए घर से निकले थे। शनिवार की शाम उन्हें अपने बहन के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पहले उसे लगा कि बहन की हत्या कर दी गई। फिर सुबह बहनोई का शव मिला। अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उसका बहनोइ मोबाइल पर जुआ खेलता था।

साल भर पूर्व हुई थी शादी

मृतका के मायके वालों ने बताया कि साल भर पूर्व दोनों की कोर्ट मैरिज हुई थी। अंशु 4 महीने की गर्भवती भी थी। जुए की लत के कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। जिसके कारण वो ज्यादा समय मायके में ही रहती थी।

अंशु की मां ने बताया कि उनके दामाद को जुए का लत थी। वह करीब आठ लाख रुपये के कर्ज में डूबे हुए थे। उन लोगों ने भी बंधन बैंक और गांव से सूद पर पैसे लेकर 1 लाख रुपये दामाद को दिए थे। उनका दामाद पटना में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। जुए की लत की वजह से पति से नाराज पत्नी अंशु कुमारी पिछले 2 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। शुक्रवार को थाने में समझौता हुआ था। इसके बाद उनका दामाद बेटी को लेकर पटना के लिए निकला था। शायद रास्ते मे ही जहर खाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली होगी।

युवक के भाई ने क्या कहा

मृतक के भाई निर्मल कुमार ने बताया कि जब से उसके भाई ने लव मैरिज की थी, तब से उन लोगों से कोई विशेष मतलब नहीं रख रहा था। पुलिस उसे पकड़ कर थाने लाई इसके बाद उसे भाई की मौत की जानकारी मिली। उसका भाई जुए की लत में डूबा हुआ था। जिसके कारण उस पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था। उसने किससे कर्ज ले रखा था इसकी जानकारी उन लोगों को नहीं है।

क्या बोली पुलिस

इस मामलें में चण्डी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मुंह से हल्का झाग भी निकल रहा था। युवक के भाई ने बताया कि वह जुए में 8 लाख रुपया हार गया था। जिसके कारण वह डिप्रेशन में रह रहा था। ग्रामीणों को शनिवार की शाम महिला के शव पर नजर पड़ी थी। घंटों बाद शव की पहचान हुई. इसके उपरांत रविवार की सुबह युवक के शव को देखा गया। फ़िलहाल पुलिस दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: PM Modi Oath Live: PM मोदी ने सांसदों से की चाय पर चर्चा, कहा- 100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप