बंगाल में पंचायत चुनाव बाद हिंसा में फिर हुई मौत, TMC कार्यकर्ता पर हुआ था हमला

बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पंचायत चुनाव के दिन उन पर हमला हुआ था। उस समय से वह अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहा था। उस टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई। दक्षिण 24 परगना के बासंती में चुनावी हिंसा में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई। आमृतक का नाम अजहर लश्कर है। बता दें कि चुनावी हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि घायल अजहर लश्कर को पहले कैनिंग महाकुमा अस्पताल ले जाया गया था, वहां उनकी शारीरिक हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था। वहां इलाज चल रहा था। फिर उसे घर लाया गया।
शुक्रवार को फिर से बीमार पड़ने पर सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस ने लेफ्ट समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है।
बासंती के पूर्व आरएसपी विधायक और मंत्री सुभाष नस्कर ने कहा, ”क्षेत्र में कहीं भी आरएसपी के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत नहीं है। लेकिन मैं जानता हूं कि वहां विवाद था। मैं व्यक्तिगत रूप से उस बुजुर्ग व्यक्ति को भी जानता हूं। उनका निधन दुखद है।” बता दें कि बंगाल में बोर्ड गठन को लेकर मचा घमासान मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आरएसपी को बूथ से बाहर निकाल दिया गया था दरअसल राधारानी में तृणमूल के दो गुट थे। पार्टी पर दखल और इलाके में दखल को लेकर टीएमसी के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था और इस विवाद का यह परिणाम हुआ है।
बासंती के तृणमूल विधायक श्यामल मंडल ने कहा, ”यह बहुत दुखद घटना है। शख्स पर पंचायत चुनाव के दिन हमला हुआ था. हमला आरएसपी के लोगों ने किया था. बता दें कि राज्य में फिलहाल पंचायत बोर्ड का गठन हो रहा है और बोर्ड के गठन को लेकर जगह-जगह हिंसा हो रही है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट परीसर में गोली बारी की घटना को लेकर SC सख्त, जारी किया दिशा-निर्देश