जल्द होगी CWC की बैठक, कपिल सिब्बल ने की थी मांग

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द ही की जाएगी। बुधवार को कई कांग्रेस नेताओं की ओर से बैठक बुलाने की मांग की गई थी।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘शिमला जाने से पहले सोनिया गांधी ने कहा था कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी। उन्होंने अनुमान दिया है कि आने वाले दिनों में CWC की बैठक हो सकती है।’
बुधवार को गुलाम नबी आज़ाद और कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस की मौजूदा स्थिति काफी निराशाजनक और हताशापूर्ण है। ऐसे में बैठक बुलाना जरूरी है। गुलाम नबी और सिब्बल दोनों ही नेता जी-23 का हिस्सा हैं। जी-23 कांग्रेस के 23 नेताओं का समूह है।
उन्होंने कहा था कि पार्टी के लगातार बिगड़ते हालातों को लेकर जल्द ही बैठक बुलाने की जरूरत है। क्योंकि पार्टी की अंदरूनी कलह के कारण कार्यकर्ताओं का भी मनोबल गिरता है। नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ना, पंजाब की गरमाई सियासत जैसे मुद्दों पर चर्चा अनिवार्य है।