पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

फायरिंग
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बिहटा नगर परिषद के वार्ड 13 की पार्षद पूनम देवी के बेटे पर रात को अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायर किए। गनीमत रही इस घटना में पार्षद के बेटे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
घर लौटते समय अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में वार्ड पार्षद का बेटा निखिल कुमार घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने घर के पास ही उसपर फायरिंग कर दी। इस घटना में निखिल बाल-बाल बच गया। घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है। थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ करवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेःJOBS: नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को मौका, इन पदों पर होगी भर्ती