8 साल बाद कोस्टा रिका ने जीता वर्ल्ड कप मैच, जानें पूरे मैच की जानकारी

Japan vs Costa Rica FIFA World Cup 2022: कोस्टा रिका टीम ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए जापान को 1-0 से मात देते हुए 8 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप मैच अपने नाम किया। कोस्टा रिका की टीम 2014 के बाद पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। इससे पहले टीम ने 2014 में कोस्टा रिका ने उरुग्वे और इटली को हराया था। इसके बाद आठ मैचों में यह कोस्टा रिका की पहली जीत है।
कोस्टा रिका ने जापान को दी पटखनी
कतर में खेले जा रहे मैच में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हराकर जीत हासिल की . कोस्टा रिका की टीम ने पहली बार जापान को हराया है। इस मैच में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हराकर राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बराकरार रखा है।
केशर फुलर के गोल ने दिलाई जीत
फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को हरा दिया है। 81वें मिनट में केशर फुलर के गोल की मदद से कोस्टा रिका ने जीत हासिल की। ग्रुप-ई में स्पेन की टीम पहले और जापान की टीम दूसरे स्थान पर है। कोस्टा रिका की टीम तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं। अब जापान का अगला मैच स्पेन से है। वहीं, कोस्टा रिका का अगला मैच जर्मनी के खिलाफ है।