Congress Mp on Animal Movie: संसद में एनिमल फिल्म पर हुई चर्चा, हिंसा पर उठाए सवाल

Congress Mp on Animal Movie my daughter left film with crying after seeing this film news in hindi
Share

Congress Mp on Animal Movie: रणबीर कपूर की फिल्म ANIMAL इस समय काफी सुर्खियां बटौरते हुए दिखाई दे रही है। अब इस फिल्म की चर्चा संसद में भी होना शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान एक सांसद ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनकी बेटी रोते-रोते हुए सिनेमा हॉल से बाहर निकल कर आ गई।

फिल्म में हुई हिंसा पर बात

गुरुवार को राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एनिमल फिल्म में हुई हिंसा का मुद्दा उठाते हुए छत्तिसगढ़ से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि फिल्मों में दिखाई जा रही हिंसा के कारण युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जानबूझकर के इन फिल्मों को सनसनीखेज बनाया जा रहा है। इसी दौरान हाल ही में रीलीज हुई एनिमल फिल्म का मुद्दा उठाते हुए सांसद ने कहा कि इस फिल्म में महिलाओं का इतना अपमान और इतनी जबरदस्त हिंसा है कि मेरी बेटी और उसके दोस्त रोते-रोते फिल्म के बीच से ही सिनेमा हॉल से बाहर आ गए।

हमारे समाज का प्रतिबिंब है सिनेमा

इसी मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि सिनेमा हमारे समाज का प्रतिबिंब है। हम फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं। इसका हम सभी पर विशेषकर युवाओं पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। आपको बता दें कि ना सिर्फ एनिमल फिल्म बल्कि अपकमिंग फिल्म पुष्पा का भी जिक्र सदन की कार्यवाही के दौरान किया गया था। सांसद ने कहा कि कबीर सिंह, पुष्पा और अब एनिमल जैसी फिल्में हाल ही में आ रही हैं। जो हिंसा का महिमामंडन कर रही हैं।

रोल मॉडल मान ने लगे है

इस फिल्म पर ही सदन में चर्चा जारी रही इसी दौरान सांसद ने कहा कि देश में कई युवा इन पुरषों को ही अपना रोल मॉडल मान रहे हैं। इसी के कारण हम समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं में भी वृद्धी देख रहे हैं। वहीं अपनी बेटी को लेकर सांसद ने कहा कि मेरी बेटी ने बताया कि इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ अत्यधिक हिंसा और अपमानजनक बाते हैं।

यह भी पढ़े: Mahindra Bolero New Gen: कंपनी कर रही नई बलेरो कार को तैयार, इन एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें