CM मनोहर का बड़ा ऐलान, ‘तीन लाख तक की आय वाले भी आयुष्मान योजना के दायरे में…’

Share

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है। प्रदेश में 180000-300000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। 1500 रुपये जमा कराकर लाभार्थी परिवार लाभ उठा सकेंगे। 15 अगस्त से योजना के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अभी तक हरियाणा में 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद 8 लाख और परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 

मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है। यदि यह योजना शुरू नहीं होती तो पैसे के अभाव में न जाने कितने लोगों को परेशानी उठानी पड़ती। प्रदेश सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना की शुरुआत की। वर्तमान में इस योजना में 15 लाख परिवार जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा HC ने WFI चुनाव पर लगाई रोक, शनिवार को होनी थी वोटिंग