Advertisement

पंजाब-हरियाणा HC ने WFI चुनाव पर लगाई रोक, शनिवार को होनी थी वोटिंग

Share
Advertisement

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कुश्ती संघ के लिए कल 12 अगस्त को चुनाव होना था।

Advertisement

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शनिावर को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी है। पहले ये चुनाव 6 जुलाई से 11 जुलाई के बीच होने थे, लेकिन इन पर भी रोक लगा दी गई थी। होने वाले चुनाव के लिए चार उम्मीदवार अध्यक्ष, तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष। संयुक्त सचिव और 9 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य पद के लिए मैदान में हैं। कुल मिलाकर 15 पदों के लिए 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। एक महिला ने अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन किया है।

बता दें कि हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया था कि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।

वहीं प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि बृजभूषण सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए। ब्रजभूषण शरण सिंह पहले ही कह चुके हैं कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य WFI का चुनाव नहीं लड़ेगाय़। उनके बेटे पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं, जबकि उनके दामाद विशाल ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: मां भद्रकाली दर्शन को पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, घोड़े चढ़ाने की 5 हजार साल पुरानी परंपरा निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *