CM Manohar Lal: पीएम मोदी की दीघार्यु के लिए हवन यज्ञ, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग

शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेका. सीएम ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु के लिए हवन यज्ञ भी किया. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने सीएम के साथ मनसा देवी मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया.
पंजाब की घटना बहुत निंदनीय- सीएम
सीएम का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के साथ में पंजाब में जो हुआ वह निंदनीय है. किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पंजाब में चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
आगे हरियाणा के सीएम मनोहर ने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद ही वहां विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए जाएं. नरेंद्र मोदी देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं.
निजी स्कूलों के लिए बड़ी घोषणा
इसके बाद, सीएम ने निजी स्कूलों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाने की प्रतिपूर्ति राशि में प्रति विद्यार्थी 200 रुपये की वृद्धि की जाएगी. सरकार ने नियम-134A के तहत गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.