
Charkhi Dadri Development : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में अमर शहीद अरविंद सांगवान की मूर्ति का अनावरण कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक रैली नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच भरोसे का प्रतीक है. भारी संख्या में जुटे लोगों का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनका सीधा असर दादरी और आसपास के इलाकों पर होगा.
विकास की रफ्तार होगी तीन गुना
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि चरखी दादरी चरखी दादरी की मिट्टी अपने आप में इतिहास की गवाही देती है, यहां के कण कण में वीरता बसती है. चरखी- दादरी का विकास अब तीन गुना रफ्तार से होगा. इस दौरान 68 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया. अब तक की गई 474 घोषणाओं में से 321 पूरी हो चुकी हैं और बाकी पर तेज़ी से काम जारी है.
इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश
मुख्यमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र पर भी बात करते हुए कहा कि, सरकार ने 10 वर्षों में 10,646 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किया है. इसके अलावा NH-148B का सुधार भी 177 करोड़ में किया गया है. टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए 20.43 करोड़ और मार्केटिंग बोर्ड की 13.8 किमी लंबी सड़कों की रिपेयर भी हो रही है.
जनसेवा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम राजनीति नहीं, जनसेवा करने आए हैं.” उन्होंने बाढड़ा में 132 करोड़ की लागत से जलघर और 5 करोड़ की अलग से ग्रांट की घोषणा की. साथ ही कहा कि जहां ज़मीन मिलेगी, वहां अनाज मंडी, सब्जी मंडी, पशु चिकित्सालय और आईटीआई जैसी संस्थाएं खोलने में कोई देरी नहीं होगी.
सामाजिक योजनाओं का लाभ
राज्य के सामाजिक विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के 3.56 लाख परिवारों को BPL कार्ड के ज़रिए योजनाओं का लाभ मिल रहा है. 39,000 परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्द ही बहनों को दिया जाएगा.
युवाओं के लिए खुशखबरी
अपने संबोधन में सीएम सैनी ने युवाओं के लिए भी कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कई विभागों में भर्तियां निकाली जा रही हैं. CET परीक्षा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में और भी कई योजनाएं जल्द लागू होंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल की है, ऐसा पहली बार नहीं जब सीएम सैनी ने राज्य को बड़ी खुशखबरी दी है, इससे पहले भी अक्सर देखा गया है कि सीएम सैनी ने राज्य की तरक्की और उन्नती और तरक्की के लिए पहल किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि युवाओं के लिए किस किस क्षेत्र में तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
यह भी पढ़ें : आमने-सामने आए दो एशियाई देश, क्षेत्र में एक बार फिर जंग के हालात!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप