
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पंजाब के के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच पंजाब में कई महत्वपूर्ण कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसमें पंजाब कैबिनेट के सभी मंत्री, विधायक और अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।
CM केजरीवाल का पंजाब दौरा काफी महत्वपूर्ण
बता दें कि सीएम केजरीवाल अपने पंजाब दौरे पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों और गांरटियों का पूरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
इसके साथ ही सीएम मान द्वारा इंडस्ट्री को लेकर पॉलिसी संबंधित बड़ी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में टाउनहॉल मीटिंग के उपरांत वापस दिल्ली लौट जाएंगे।