Chardham Yatra Update:  पहली बार तीर्थयात्री कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

Share

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तारिख सामने आ चुकी है। ये ऑनलाइन पंजीकरण 21 फरवरी से शुरू हो जाएगा। चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए 21 फरवरी से पर्यटन विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी।

गौरतलब है कि पहली बार यात्रा शुरू होने से दो माह पहले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है। चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे।

ऐसे करें पंजीकरण:

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए अलग-अलग विकल्प दिए हैं। विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सअप, टोल फ्री नंबर-0135-1364, touristcareuttarakhand एप से भी पंजीकरण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand breaking:  मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी, पहाड़ी जिलों में एवलांच का खतरा